राजकीय उ.मा. वि. बेइली बहादुरपुर बस्ती, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित पूर्णरुप से सरकारी संस्थान है जिसकी स्थापना सन् 2009 में हुई। आज के आधुनिक युग में जहां प्राइवेट शिक्षा संस्थानों ने शिक्षा को एक व्यवसाय बना कर रखा है वहीं हमारा संस्थान शिक्षा को एक सेवाभाव के रूप में वर्षों से करता रहा है। जहां ग्रामीण परिवेश में गरीब परिवार के बच्चे प्राइवेट शिक्षा संस्थानों की ऊंची फीस के कारण अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं वहीं हमारा विद्यालय नाम मात्र के शुल्क में उन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। हमारा विद्यालय छात्रों के सिर्फ शैक्षिक विकास पर ही नहीं जोर देता वरन् उनके शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास करना हमारा उद्देश्य है। विद्यालय में बडे़ हवादार और आकर्षक शिक्षण कक्ष होने के साथ अन्य भौतिक संसाधन से युक्त है।साथ ही विभिन्न खेलों की सामग्री जिससे छात्र-छात्राऐं अपने रुचि के अनुसार खेल सकते हैं। विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही के साथ हीअन्य पाठ्येतर क्रियाकलाप जैसे कला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता रंगोलीप्रतियोगिता आदि का आयोजन समय-समय पर होता रहता है जिससे सकते हैं बच्चों के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों का विकास होता है। जिससे वह आगे जाकर एक सफल नागरिक बनकर देश और समाज की सेवा में अपना योगदान दे सकें।